तलाक
Prashant K Gupta
(Querist) 08 May 2015
This query is : Resolved
मेरी शादी ७ मार्च २०१४ को हुई थी । मेरी पत्नी १२ मार्च २०१४ को बिना विदाई के अपने पिता के साथ चली गई । फिर वो आने से इंकार कर रही थी इसलिए मैंने विदाई के लिए केस ०२ अप्रैल २०१४ को दायर किया था । किसी भी पेशी पर न तो मेरी पत्नी और न ही उनके तरफ से कोई भी आया लेकिन मेरी पत्नी ने दहेज, घरेलू हिंसा और किसी अन्य से अवैध सम्बन्ध का हवाला दे कर गुजरा भत्ता के लिए धारा १२५ के अन्तर्गत अपील १५ सितम्बर २०१४ को अपने गृह जनपद में दायर किया है ।
मेरे विदाई के केस में मेरे हित में डिक्री मिल चुकी है । मुझे लगता है कि मेरी पत्नी आना ही नहीं चाहती है और हमारे बीच सम्बन्ध नहीं बना है क्योकि वो ये नही चाहती थी । और उनके घर वाले धन के लालच में है ।
क्या मैं तलाक ले सकता हूँ ।
किसी ने मुझे कहा है कि डिक्री के ६ माह बाद मैं शादी कर सकता हूँ क्या ये सही है ।
मैंने कई बार अपनी पत्नी से मोबाइल बात की लेकिन वो आने के बारे में नहीं बताती और उसने कबूल किया है कि वो अपनी मर्ज़ी से बिना विदाई के, बिना सम्बन्ध बनाये गई है जोकि मैंने मोबाइल रिकॉर्ड कर लिया है । क्या मई इस रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर न्यायालय में रख सकता हूँ ।
अब मैं क्या करू ।
Rajendra K Goyal
(Expert) 09 May 2015
You can file case for divorce. Maintenance case decision would be on no. of factors.
Prashant K Gupta
(Querist) 10 May 2015
What happen if she will not come on my divorce case