Lien rules
ASHISH KUMAR AWASTHI
(Querist) 29 March 2014
This query is : Resolved
सभी सम्मानित सदस्यों को नमस्कार !! मेरी नियुक्ति वाणिज्य कर विभाग ,उत्तर प्रदेश के अधीन 24.05.2003 को कनिष्ठ लिपिक के पद पर हुयी थी। 16.10.2006 को मेरा विभाग में स्थायीकरण हुआ। प्रोन्नति के बाद वरिष्ठ सहायक के पद पर रहते हुए मेरा चयन बिहार सरकार के अधीन जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर हो गया। चूँकि मैं इस परीक्षा के सभी स्तरों पर अपने पूर्व विभाग से अनुमति लेकर शामिल हुआ था , अतः वाणिज्य कर विभाग ,उत्तर प्रदेश ने मुझे बिहार सरकार के अधीन जिला नियोजन पदाधिकारी पद के लिए कार्यमुक्त आदेश से मुक्त किया और वरिष्ठ सहायक के पद पर मेरा लिएन बना रहने का ज़िक्र भी कार्यमुक्त आदेश में किया था। माह दिसंबर 13 में ज्वाइन करने के बाद भी बिहार सरकार का कहना है कि नयी पेंशन नीति के तहत PRAN नंबर आने के बाद ही वेतन दिया जायेगा। जबकि 2003 से ही मेरा जी० पी ० एफ ० , यू० पी ० सरकार में आहरित हो रहा था। लिएन पीरियड में मेरा जी० पी ० एफ ० कहाँ जमा होगा ?? क्या लिएन पीरियड में भी बिना PRAN लिए मेरा वेतन नहीं निकल पायेगा ?? कृपया सुझाव देने का कष्ट करें। धन्यवाद !!
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 29 March 2014
लिएन पीरियड में मेरा जी० पी ० एफ ० कहाँ जमा होगा ??
Ans : In New deptt
क्या लिएन पीरियड में भी बिना PRAN लिए मेरा वेतन नहीं निकल पायेगा ??
Ans : In new Deptt
Rajendra K Goyal
(Expert) 29 March 2014
Depends, the department should release the pay, consult the disbursement department.
ASHISH KUMAR AWASTHI
(Querist) 19 May 2014
अभी तक विभाग कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहा है ,.,g.p.f. सेक्शन का कहना है कि लियन पीरियड में कॉन्ट्रिब्यूशन PARENT DEPARTMENT में ही होना चाहिए लेकिन कोई नियम इस सम्बन्ध में नहीं बता रहे ,.,ट्रेज़री ऑफिस ने PRAN FORM ये कहकर दबा रखा है कि आपका पहले से U.P. में GPF है तो PRAN फॉर्म नहीं लिया जा सकता ,.,पिछले 6 माह से सैलरी रुकी पड़ी है,.,.PLZ PLZ PLZ PLZ HELP ME !!