Powery of attorney
yogendra prakash sharma
(Querist) 13 March 2016
This query is : Resolved
मैंने एक मकान खरीदने के लिए 01-12-2015 को चेक के द्वारा 100000 रुपए ( एक लाख रुपए ) आशा शर्मा वर्तमान मकान मालिक को दिए । मैंने LIC HOUSING FINANCE के AGENT अभिषेक कुमार से होम लोन लेने के लिए बात की तो उसने कहा कि एक चेक central bank of india के नाम और बाकी का चेक आशा शर्मा के नाम बन जाएगा क्योंकि उस मकान पर पहले से ही लगभग १२००००० रूपये का होम लोन चल रहा है । मैंने 28-12-2015 और २९-12-2015 को 700000 और 487339 रुपये दे दिए तब LIC HOUSING FINANCE वालों ने बोला की लोन पर लोन नहीं होगा । उस मकान की असली मालिकों के द्वारा (तीन मालिक थे) 05 जनवरी 1990 को इकरारनामा हुआ और उसी तारीख में इकरारनामा वाली महिला के पति के नाम पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी गिर्राज किशोर के नाम की गयी । 1997 में असली तीन मालिकों में से एक की मृत्यु हो गयी जो की खतौनी में दर्ज है और नवम्बर 2014 में दूसरा मालिक मर गया । जून 2015 में गिर्राज किशोर ने आशा शर्मा के नाम बैनामा कर दिया अब नवम्बर 2015 आशा शर्मा ने वह मकान बेचने के लिए कोस्शिश की तब मैंने उसे खरीदने के लिए संपर्क किया मैं यह जानना चाहता हूँ कि मुझे अब क्या करना चाहिए और यदि मकान नहीं खरीदना चाहिये तो रूपये कैसे वापस होंगे क्योंकि आशा शर्मा रूपये नहीं लौटना चाहती मेरे पास रुपये देने की कोई रसीद नहीं है कुछ भी लिखित में नहीं है LIC HOUSING वाले वकील की प्रॉपर्टी क्लियर करने की रिपोर्ट की फोटो कॉपी है । मैं अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में रहता हूँ । इस प्रॉपर्टी को क्लियर करने के लिए क्या करना होगा ?
adv.bharat @ PUNE
(Expert) 14 November 2016
Give notice to asha sharma for not refunding the money.