Section 9
uttara harshe
(Querist) 16 May 2015
This query is : Resolved
सर मेरी पत्नी ने सेक्शन 9 का केस लगाया था जिसमें मैं एक्स पार्टी हो गया था | केस का फैसला आ चुका है जिसमे कोर्ट द्वारा मेरी पत्नी का आवेदन ख़ारिज कर दिया है अब मेरी पत्नी ने हाई कोर्ट में केस लगाया है इस बेस पर कि कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला ( IMPUGNED JUDGMENT ) है |
मेरा सवाल ये है की एक्स पार्टी हो जाने से मेरा गवाही देने का हक समाप्त हो जाता है | क्या हाई कोर्ट मेरे एक्स पार्टी हो जाने के कारण निचली अदालत के फैसले को अमान्य कर सकती है क्योंकि एक्स पार्टी हो जाने पर भी निचली अदालत में मेरी गवाही हुई थी | मेरी पत्नी के सेक्शन ९ के केस में ये बात साबित होती है कि मेरी पत्नी द्वारा मेरे साथ क्रूरता की गई है जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे सेक्शन ९ का लाभ देंने से इनकार कर दिया
T. Kalaiselvan, Advocate
(Expert) 18 May 2015
If she has filed appeal or case in high court, you may defend yourself accordingly. What about exparte order against you in the lower court in section 9 case? have you not taken steps to set the order aside?