LCI Learning
Master the Art of Contract Drafting & Corporate Legal Work with Adv Navodit Mehra. Register Now!

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Queries Participated

manohar21   10 May 2017 at 12:10

Joining stay on POSTMAN recruitment of maharashtra circle

महोदय,
मेरी इंग्लिश कमजोर होने के कारण मैं अपनी समस्या हिंदी में उजागर क्र रहा हूँ. लेकिन मेरी समस्या गम्भीर होने के कारन मुझे मदद की जरूरत है. सर, मैं 29 मार्च 2015 को महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की पोस्टमन पद की प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण हुआ था. उसके परांत डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन तथा मेडिकल जाँच में भी सफल रहा. हमारे स्थानीय पुलिस स्टेशन से भी वेरीफिकेशन हो गया. उसके बाद काफी दिनों के बाद भी जॉइनिंग लेटर नही आनेपर मैंने ऑफिस से सम्पर्क किया तो पता चला की डिपार्टमेंटल स्टे आया है. उसके बाद काफी दिनों तक इन्क्वायरी करने पर भी कुछ पता नही चला. उसके बाद दिसम्बर 2016 में परीक्षा को कैन्सल किया गया है और नई एग्जाम होगी ऐसा एक नोटीफिकेशन आया, अभी वेबसाईट पर एक ही नोटीफिकेशन है जिसमे लिखा है की चयन प्रक्रिया के दौरान कुछ इर्रेगुलिरिटीज होने की आशंका से इन्क्वायरी चालू है तो सभी उम्मीदवार प्रतीक्षा करे. लेकिन ये नोटीफिकेशन 10 जून 2016 से जारी होने के बाद इतने दिन होने के बावजुद हमे अभी तक कुछ भी बताया नही गया है तथा किस तरह की इर्रेगुलिरिटीज हुई इस बारे में भी कोई जानकारी नही मिली. ऑफिस में सम्पर्क करने पर भी कोई कुछ नही बताते.
तो इस विषय में मुझे क्या करना चाहिए, कृपया उचित मार्गदर्शन करे.
धन्यवाद..!