LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Marriage problems / dowry

(Querist) 27 July 2015 This query is : Resolved 
मेरी बहन की शादी पिछले अप्रेल महीने में एक तलाकशुदा व्यक्ति के साथ हुई है, यह शादी रिश्तेदारों ने तय करवाई थी, शादी तय होने के बाद अचानक ही लड़के की माँ ने हम पर दबाव डालकर दहेज़ के नाम पर एक लाख रूपये अपने बैंक अकाउंट में जमा करवाने को कहा, मज़बूरी में यह पैसा मैंने अपने अकाउंट से लड़के की माँ के अकाउंट में ट्रान्सफर किये,

शादी होने के दुसरे दिन जब मैं लड़के वालों के घर अपनी बहन से मिलने पहुंचा तो वहां पर लड़के की माँ और भाई ने मेरे साथ बहुत ही अभद्र व्यवहार किया और मुझको मेरी बहन से मिलने से साफ़ मना किया, साथ ही मुझे धमकी भी दी की कम दहेज़ देने के कारण इसकी सजा वो मेरी बहन को देंगे और मुझे अपने घर से भगा दिया, इस बीच लड़के का व्यवहार भी ठीक नहीं रहा, मज़बूरी में मैं अपने घर वापस लौट आया, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों ने मुझे समझाया की सब ठीक हो जायेगा वे बात करेंगे, पर कुछ भी ठीक नहीं हुआ, मेरी बहन के ऊपर कई प्रकार की बंदिसे उसके ससुराल वालों की तरफ से डाल दी गई, उसको किसी से भी बात करने की इजाजत नहीं थी, उसको अपना फ़ोन भी इस्तेमाल करना सख्त मना था, हम अगर फ़ोन पर बात करना चाहते तो उसको घर के फ़ोन में रिकॉर्डिंग लगाकर बात करने को दिया जाता, या उसको सबके सामने खड़ा हो कर बात करनी पड़ती, इस दौरान जिस लड़के के साथ शादी हुई थी वह भी घर पर नहीं आता था, लड़का अत्यधिक शराब पीने का आदि था और ज्यादातर समय घर पर से दूर ही रहता था, उसकी तरफ से कोई भी सहायता या सहानुभूति मेरी बहन को नहीं मिली, हमें ये भी कहा गया की लिख कर दो की अगर तुम्हारी बहन को कुछ हो गया तो उसकी जिम्मेदारी ससुराल पक्ष की नहीं होगी, इस प्रकार किसी तरह 15 दिन बिताने के बाद मैं अपनी बहन को मज़बूरी में मैं अपने घर ले आया, जिसके लिए भी मुझे काफी जद्दोजहाँ करनी पड़ी.

इस बात के लगभग एक महीने से ऊपर हो गए हैं पर मेरी बहन के ससुराल वालों ने एक बार भी उसका हाल समाचार पूछने के लिए कभी फ़ोन नहीं किया, मेरी बहन अब वहां जाना नहीं चाहती और हम भी अब वहां भेजना नहीं चाहते, कृपया करके बताये की क्या उपाय बचे हैं और यह भी की मेरी बहन को गुज़ारा भत्ता मिल सकता हैं या नही.
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 28 July 2015
अब क्या सलाह दी जाये आप जैसे लोगों को तालाकाशुदा आदमी से बहन की शादी करवाते हो और यकीनन याह जनने की कोशिश नहीं की कि तालक क्यों हुआ

फिर ऐसे परिवार की दहेज की मांग पर झुक जाते हो, फिर अत्याचार ज्यादा हो जाने पर थाने भी नहीं जाते हो, और उम्मीद करते हो कि वे लोग शौकिया ही (बिना लाल पगडी
का सामना किए) गुजारा भत्ता दे देंगे


Vikas Tiwari (Querist) 28 July 2015
श्रीमान, मैं क़ानूनी सलाह की उम्मीद कर रहा था, मेरे जैसे लोग शौक से किसी तलाकशुदा व्यक्ति के साथ शादी नहीं करवाते, कुछ मजबूरियां भी होती हैं, मैंने और मेरे परिवार के साथ शादी के नाम पर एक धोखा हुआ हैं, कृपया कोई उपाय हो तो बताएं.


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :