LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Jayesh jain (karigar)     22 January 2019

125,498,506, frouad case

मेरी वाइफ उज्जैन से है।जो हाई aducatrd है। हमारी मुलाकात के बाद हमारा रिश्ता ४ फरवरी को राजकोट ही पक्का किया गया। इस दौरान बताया गया कि उसका डाइवोर्स हो चुका है। फिर हमारी शादी राजकोट में आर्यसमाज में करना तय किया। क्योंकि ज्यादा शादी का ख़र्च वो नहीं कर पायेंगे। यहां राजकोट में आर्यसमाज का शादी का और उनके रुकने का ख़र्च भी हमने किया। जब डाइवोर्स पेपर आर्यसमाज में देने की बारी आई तब कहा कि डाइवोर्स की डिग्री पेपर मिल नहीं रहा, सबमिट किए हुई नोटरी है तो यकीन करके वो बात मान ली। जब की डाइवोर्स को डिग्री ली ही नहीं। झूठ बोल के फसाया गया जो मुझे बहुत देर से पता चली की उसने इस से भी पहले शादी कर चुकी है ।जो 21/5/2010 को डाइवोर्स लिया जिस से डाइवोर्स लेने के पैसे लिए और डाइवोर्स मिलने से पहले 3/12/2009 को दूसरी शादी करी । जो पहेली शादी मुझसे छुपाई गई। और दूसरा डाइवोर्स की डिग्री नहीं है,सिर्फ 1000 के नोटरी पे डाइवोर्स लिया फिर मेरे से शादी फिक्स करके ।हमारी राजकोट में शादी की उसका सारा खर्च हमने किया । 20/5/15


शादी के बाद घर के काम काज को लेकर हमेशा घरमे झगड़ा करना उस करना 6 माह में हम को घर से निकाल दिया और सारे वास्ते माता पिता ने तोड़ दिए, 11/02/2016 फिर अलग किराए के घर में रहने के बावजूद उसने झगड़ा करना काम ना किया मानसिक रूप से परेशान करती रही। फिर भी अपने रिश्ते को बचाने के लिए हर कोशिश की घूमने से लेकर कपड़े ज्वैलरी हो सके उतना करता फिर भी उसे कम लगता सैलरी और फिटिंग का काम से उस के लिए करता उतना कम ही लगता ।
इस दौरान फरवरी 2017 में रिपोर्ट से प्रग्नसी का पता चला तो सोचा अब ठीक हो जाएगा पर उसका मनिक परेशान करना बंद नहीं हुआ उसकी प्रेगनसी मै बच्चे की अच्छी ग्रोथ की वजह बच्चा निचे आया जिसके ताके ऑपरेशन करवाना पडा फिर जुलाई महिने बच्चे की 3 डी फोटो और वीडियो सोनोग्राफी करवाई । डॉक्टर के कहने पर बेड रेस्ट था इस लिए मायके भी नहीं गई। फरवरी से सब ख़र्च राजकोट में अच्छे हॉस्पिटल में किया । फिर सितम्बर में झगड़ा कर अपने माता पिता के साथ चली गई। उस समय उसने अपनी ज्वैलरी, कपड़े, और अपना काफी सारा सामान भी साथ ले गई । फिर 4 अक्टूबर 2017 में सौम्य बच्चा हुआ। तो यह से कपड़े सामान भेजा ऑनलाइन बच्चे की सारी चीजे भेजी, और रेगुलर बैंक अकाउंट में ख़र्च के लिए पैसे भी भिजवाता था फिर हमारी हमारी वॉट्सप पे रोजाना विडियो कॉलिंग होती रही।उसके ख़र्च के लिए अकाउंट में पैसे और बच्चे के कपड़े और सारी बेबी प्रॉडक्ट ऑनलाइन भी भेजता था। फिर अचानक उसने आने से मना कर दिया । फिर उज्जैन मानने जाने पर शॉपिंग घूमना फिरना सब अच्छा होने पर जब वापस आने की बात हुई तो पता चला मुझे झूठ इल्ज़ाम लगा दिया है। 5/6/18 को कैसे और केस करने के बाद भी पता नहीं चलने दिया।उसके बाद भी पैसे भी भेजे तो अब कैसे इस झूठे कैसे से बच सके


Learning

 3 Replies

Jayesh jain (karigar)     22 January 2019

Message type In Hindi

Jayesh jain (karigar)     24 January 2019

Sir, vakil ka kahna hai aaj kal notry vaild hai. Net pe dikha raha gai invalid hai. Vakil kah rahe hai ki aap bache ki cust ka or 420 ka case karo kyuki aapki shadi null and void ni ho sakti . Help me 9409126669

Jayesh jain (karigar)     24 January 2019

In short topic Meri wife ne 5/10 main fist divorce paise leke kiya by Court, then her marry at before divorce 12/2009 fir use se bhi divorce on 1000 ke stmp pe 3/2015 main liya meri shadi 5/2015 main hui . Shadi k waqt usne kaha ye notry hai divorce ki degree mil nahi rahi so maine vo submit kiya. Fir hamara dedh sal ka bacha hai . Ab usene mujhpe case kiya hai... Maine use paise kapde sab bheje hai..

Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register