मेरी दोस्त का डाइवोर्स केस पेंडिंग है और उसे अपनी लड़की का जाति प्रमाण पत्र बनाना है, निम्न कंडीशन में जाति प्रमाण प्रत्र कैसे बनेगा :
1. मेरी दोस्त मध्य प्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति के रेगर समुदाय से आती है.
2. उसकी शादी रेगर समुदाय में ही राजस्थान निवासी लड़के से हुयी
3. लड़की पैदा होने के 2 साल बाद से वह पुनः अपने घर मध्य प्रदेश में आकर अपनी लड़की के साथ माता पिता के साथ रह रही है.
4. डाइवोर्स का केस मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों में पेंडिंग है.
क्या मेरी दोस्त की लड़की का जाति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश में माता के नाम से बन सकता है क्योकि वर्तमान में उसका भरण पोषण माता ही कर रही है. यदि हा तो कैसे कृपया संबंधित जजमेंट और केस डिटेल्स उपलब्ध कराये ताकि संबंधित अधिकारी को बताये जा सके और प्रमाण पत्र बनाया जा सके.